डीआरआई ने कंटेनर से 10.4 करोड़ रुपये के मूल्य की एक किलोग्राम कोकीन जब्त की !!

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि डीआरआई को यह खुफिया जानकारी मिली थी कि दक्षिण अमेरिकी देश से आयातित कुछ खेपों में मादक पदार्थ होने की संभावना है।

Aug 9, 2023 - 14:01
 0  3
डीआरआई ने कंटेनर से 10.4 करोड़ रुपये के मूल्य की एक किलोग्राम कोकीन जब्त की !!

अहमदाबाद। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने इक्वाडोर से गुजरात में कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह पर लाये गए एक कंटेनर से 1.04 किलोग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10.4 करोड़ रुपये से अधिक है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि डीआरआई को यह खुफिया जानकारी मिली थी कि दक्षिण अमेरिकी देश से आयातित कुछ खेपों में मादक पदार्थ होने की संभावना है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, कच्छ जिले के गांधीधाम में कंटेनर रखे जाने वाले स्थान पर एक कंटेनर रखा हुआ था, जिसके निरीक्षण से पता चला कि संदिग्ध खेप का इंट्री बिल दाखिल नहीं किया गया था। सूत्रों ने खुलासा किया कि कंटेनर 2021 में आयात किया गया था और मुंद्रा बंदरगाह पर उतारे जाने के बाद गांधीधाम में माल ढुलाई स्टेशन पर पड़ा हुआ था।

डिस्क्लेमर: fastnewsplusने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow