Insta Reel बनाने के चक्कर में 16 साल के युवक की गई जान, घर पर बोला नमाज पढ़ने जा रहा हूं...
हैदराबाद में एक युवक की रील बनाने के चक्कर में जान चली गई। एक 16 साल के लड़के मोहम्मद सरफराज ने घर पर बताया कि वह शुक्रवार की नमाज पढ़ने के लिए जा रहा है। लेकिन इस दौरान वह रील शूट करने के लिए रेलवे ट्रैक के पास चला गया।
Instagram Reel Video: सोशल मीडिया पर रील का दौर चल रहा है। डिजिटल युग में युवा पीढ़ी रील के पीछे दीवानी है। लेकिन रील बनाने के चक्कर में कई बार लोगों की जान तक चली जाती है। ऐसा ही एक माजरा हैदराबाद में देखने को मिला है। यहां रील्स बनाने के चक्कर में एक युवक ने अपने जान को खतरे में डाल दिया। हैदराबाद में एक युवक की रील बनाने के चक्कर में जान चली गई। एक 16 साल के लड़के मोहम्मद सरफराज ने घर पर बताया कि वह शुक्रवार की नमाज पढ़ने के लिए जा रहा है। लेकिन इस दौरान वह रील शूट करने के लिए रेलवे ट्रैक के पास चला गया।
रील बनाने के चक्कर में गई जान
युवक जब रील बना रहा था उस समय वह रेलवे की पटरी के पास था। रील बनाने के दौरान ही ट्रेन वहां आ गई और सरफराज की मौत हो गई। हालांकि वीडियो बना रहे उसके दोस्त की जान बच गई। इस दौरान तीन दोस्त वहां मौजूद थे। वे रील बनाने के लिए पूरी तैयारी के साथ आए हुए थे। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सफेद कुर्ता पहने सरफराज रेलवे ट्रैक के पास अपना वीडियो बना रहा है। वो वीडियो बनाने के लिए पोज देता है तभी वहां एक ट्रेन आ जाती है जिसके चपेट में आने से सरफराज की मौत हो जाती है।
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर बी किया गया है। वीडियो में लड़के के दुर्घटना के अधूरे वीडियो के साथ ही लड़के के पिता का भी वीडियो शेयर किया गया है। लड़के के पिता ने कहा कि वह शुक्रवार की नमाज में शामिल होने के लिए घर से निकला था। कुछ घंटों बाद उसेक दोस्तों ने उन्हें सूचना दी कि सरफराज रेलवे ट्रैक पर बेहोश हो गया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने बाद लोगों द्वारा तरह तरह के कमेंट किए जा रहे हैं व लोगों संभलकर रील बनाने की हिदायत दी जा रही है।
What's Your Reaction?