Uttarakhand: आपदा प्रभावितों को ब्याज मुक्त ऋण देगी सरकार, सीएम धामी ने की घोषणा !!

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में आपदा प्रभावितों के लिए शीघ्र नई योजना लाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने आपदा में अपने माता-पिता को खो दिया है, उनके लिए शिक्षा का भी प्रबंध किया जाएगा।

Aug 23, 2023 - 16:44
 0  29
Uttarakhand: आपदा प्रभावितों को ब्याज मुक्त ऋण देगी सरकार, सीएम धामी ने की घोषणा !!

आपदा में प्रदेश के जिन लोगों का घर बार, रोजी-रोटी छिन गई है, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार ब्याज मुक्त ऋण देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राज्य के आपदा प्रभावितों के लिए शीघ्र नई योजना लाने का एलान किया।

सीएम ने कहा कि उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद योजना तैयार की जाएगी। जिन बच्चों ने इस आपदा में अपने माता-पिता को खो दिया है, उनके लिए शिक्षा का इस योजना के तहत विशेष प्रबंध किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मंगलवार को तीन दिवसीय दिल्ली यात्रा से लौटते ही सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि और नुकसान की जानकारी ली। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण आपदा से बेघर हुए लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था, उनके रोजगार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
 

करीब एक हजार करोड़ से भी अधिक की परिसंपत्ति को नुकसान

उन्होंने बताया कि हिमालयी राज्यों की भौगोलिक स्थितियां भिन्न हैं इसलिए आपदा के मानकों में परिवर्तन के लिए केंद्र सरकार से बातचीत की जा रही है। राज्य सरकार अपने स्तर पर भी इसमें बदलाव के प्रयास कर रही है ताकि आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जा सके। राज्य में अतिवृष्टि से अब करीब एक हजार करोड़ से भी अधिक की परिसंपत्ति को नुकसान हुआ है। इसके आकलन के लिए राज्य सरकार से भी केंद्र सरकार को पत्र भेजा जा रहा है

Disclaimer :  fastnewsplus ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर amar ujala की फीड से प्रकाशित की गयी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow