एयरपोर्ट की तर्ज पर यूपी के 19 रेलवे स्टेशन संवारे जाएंगे ||
भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यूपी में आने वाले 19 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। इसमें लखनऊ में पड़ने वाले बादशाहनगर, ऐशबाग और उतरेटिया स्टेशन भी शामिल हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 881 करोड़ खर्च कर उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के 19 स्टेशनों का एयरपोर्ट की तर्ज पर कायाकल्प होगा। इनमें राजधानी के तीन स्टेशन बादशाहनगर, ऐशबाग और उतरेटिया शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से योजना का शुभारंभ करेंगे। उत्तर रेलवे के डीआरएम डॉ. मनीष थपलियाल और पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्टेशनों को संवारने का काम अगले साल मार्च तक हो जाएगा। इनमें उत्तर रेलवे के उतरठिया, अमेठी, दर्शन नगर, बाराबंकी जंक्शन, भदोही, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज जंक्शन, जंघई जंक्शन, प्रतापगढ़ जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, फूलपुर, रायबरेली जंक्शन, सुल्तानपुर जंक्शन, उन्नाव जंक्शन और काशी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग जंक्शन, बादशाहनगर, बस्ती और सीतापुर रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
What's Your Reaction?