Azamgarh News: दस टयरा ट्रक में फंस कर कई किमी घसीटाता गया युवक, मौत
थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक फर्नीचर मिस्त्री दस टयरा ट्रक में फंस कर कई किमी तक घसीटाता चला गया। सिकरौर सहबरी बाजार के पास स्पीड धीमी होने पर उसका क्षत विक्षत शव गाड़ी से अलग होकर गिर गिया। राहगीरों ने देखा तो ट्रक को रोक लिया और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया। वहीं ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सिकरौर बाजार से एक युवक हैदराबाद होते हुए बखरा गांव जा रहा था। अभी वह बखरा जाने वाले मोड़ पर ही पहुंचा था कि दीदारगंज की तरफ से आ रहे एक दस टयरा ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। वह ट्रक में फंस गया और चालक को इसकी जानकारी तक नहीं हुई। परिणाम यह हुआ कि ट्रक उसे कई किमी दूर तक घसीटता लेकर चला गया। सिकरौर सहबरी बाजार में ट्रक की स्पीड कम हुई तो युवक ट्रक से अलग होकर गिर गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बाजार वासियों ने ट्रक को रोक लिया और सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान राजेश कुमार (38) निवासी बखरा थाना सरायमीर के रूप में किया। वह फर्नीचर मिस्त्री था। घटना के समय वह काम पर से वापस घर लौट रहा था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पंचनामा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। राजेश एक पुत्र का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
What's Your Reaction?