पाकिस्तान से अफगानिस्तान जाकर बनना चाहता था बद्री कमांडो ||
आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के हत्थे चढ़े संदिग्ध आतंकी अहमद रजा उर्फ शाहरुख ने एटीएस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। वह भारत में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
सहारनपुर एटीएस ने जनपद मुरादाबाद से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े आतंकी को गिरफ्तार किया है। मुरादाबाद निवासी आरोपी अहमद रजा उर्फ शाहरुख पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान जाकर आतंकी ट्रेनिंग लेना चाहता था। इसके बाद वह भारत में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अनंतनाग और श्रीनगर में आतंकी संगठनों के अड्डों से हथियारों की ट्रेनिंग भी ली। एटीएस की पूछताछ में आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। गुरुवार को सहारनपुर को एटीएस को सूचना मिली कि जनपद मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे के गांव मिलक गुलड़िया निवासी अहमद रजा उर्फ शाहरूख उर्फ मोहीद्दीन पुत्र फिरासत हुसैन आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहीद्दीन सहित पाकिस्तान व अफगानिस्तान के कई आतंकी संगठनों के संपर्क में सोशल मीडिया के जरिए जुड़ा था
What's Your Reaction?