Aligarh News: कद्दावरों की टिकट कटने से खेमेबंदी भाजपा में नहीं थमी रार, अब विरोध और इस्तीफों की बौछार
क्वार्सी मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने इस्तीफे का ऐलान जारी कर दिया था। मगर देर रात सांसद सतीश गौतम के समझाने पर उन्होंने अपना इस्तीफा वापस लेने का ऐलान कर दिया और सांसद के समक्ष लिखित में भी दे दिया। इधर, वाल्मीकि समाज ने टिकटों में ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए पार्टी कार्यालय पर धरना दिया।
निकाय चुनाव में नामांकन का एक दिन शेष है। उससे पहले सत्ताधारी भाजपा ने टिकटों की घोषणा की है। चूंकि भाजपा में सर्वाधिक दावेदार और सर्वाधिक पैरोकारी व खेमेबंदी थी। इसी का परिणाम हुआ था जिला कार्यालय पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में विवाद हुआ। उस विवाद को थामने के लिए प्रदेश कार्यालय तक पर बैठक हुई। मगर टिकट वितरण के बाद भी रार थम नहीं है।
अब असंतोष इस कदर उभर कर आ गया कि कुछ लोगों ने महानगर कार्यालय पर धरना दिया तो कुछ लोगों ने इस्तीफा दे दिया है। कुल मिलाकर चुनाव से पहले जिले में खेमेबंदी खुलकर सामने आ रही है और जिले के ताकतवर खेमे अपने समर्थकों के सामने टिकट कटने का ठीकरा दूसरे खेमे पर फोड़कर उसके प्रति गुस्से का इजहार करा रहे हैं।
जिले की निकायों में ये है तस्वीर
जिले में खैर पर पार्टी ने पूर्व चेयरमैन को टिकट दिया है। उनके सामने मांग रहे पिछले चुनाव में हारे अन्नू आजाद का टिकट काटा है। इसके बाद से खैर में विरोध शुरू हो गया है। अतरौली में निवर्तमान चेयरमैन पर फिर से दाव खेला है। वहीं छर्रा विधानसभा की छर्रा सीट पर पार्टी कार्यकर्ता परिवार से, विजयगढ़ में कार्यकर्ता परिवार से, कौडिय़ागंज में पूर्व सेयरमैन परिवार से टिकट दिया गया है। जलाली में नए चेहरे को पार्टी ने जिले के एक खेमे की सिफारिश पर टिकट दिया है। इसी तरह इगलास में संघ परिवार से जुड़ी महिला व बेसवां में निवर्तमान चेयरमैन के पिता को टिकट दिया है।
बरौली क्षेत्र पर पर बात करें तो जिले के एक खेमे की सिफारिश पर हरदुआगंज में पूर्व में निर्दल चेयरमैन रह चुके जयवीर सिंह के करीबी राजेश यादव को, चंडौस पर कभी बसपा से जुड़े रहे धर्म सिंह भारती को, जवां में जयवीर सिंह के करीबी की मां को टिकट दिया है। बरौली की गभाना सीट पर जयवीर सिंह अपने करीबी को टिकट दिलवा पाने में सफल नहीं हो सके हैं। यहां उनके राजनीतिक विरोधी पूर्व मंत्री दलवीर सिंह की पुत्रवधु को टिकट मिला है। इस घोषणा पर दलवीर सिंह के आवास पर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी रहा। बरौली में जयवीर सिंह के करीबी को टिकट मिला है। खैर क्षेत्र की जट्टारी सीट पर पूर्व में चेयरमैन रह चुके जयवीर सिंह के करीबी को और पिसावा में पार्टी के कार्यकर्ता को टिकट मिला है। इधर, कोल क्षेत्र की मडराक सीट पर पार्टी से जुड़े विधायक अनिल पाराशर के करीबी को टिकट मिला है।
एक चेयरमैन पद पर मुस्लिम प्रत्याशी भी मैदान में
What's Your Reaction?