टमाटर के दाम ने किया बेहाल लोग बोले- अब तो बस दुकानों में ही दिखता है, किचन में नहीं ||
कासगंज में टमाटर के दाम ने लोगों को बेबस कर दिया है। खरीदते समय नए रेट लोगों की आंखों से आंसू निकाल रहे हैं। लोग बोले- अब तो बस सपने में दिखता है, किचन में नहीं।
उत्तर प्रदेश के कासगंज में मंगलवार को बाजार में टमाटर की कीमतों में रिकार्ड तेजी देखी गई। फुटकर में टमाटर 400 रुपये किलो के भाव पर बिका। थोक मंडी में आवक न होने से बाजार में इसकी किल्लत हो गई। अन्य सब्जियों की कीमतों में भी तेजी का रुख रहा। टमाटर अब लोगों की पहुंच से दूर हो चुका है। इस समय जिले में कर्नाटक का टमाटर आ रहा है। आगरा होकर इसकी आपूर्ति होती है। देश भर में चल रहे बाढ़ के हालातों के बीच टमाटर की आवक पर काफी असर पड़ा है। बाहर की मंडी में कीमतें बढ़ने पर थोक कारोबारियों ने टमाटर को मंडी में नहीं मंगाया||
What's Your Reaction?