Wrestlers Protest: विनेश फोगाट के पक्ष में उतरे ससुराल के लोग, जंतर मंतर पहुंचेगा पूरा गांव
खेड़ा बख्ता की सरपंच पूनम और अन्य महिलाओं ने कहा कि वे विनेश को अकेला नहीं छोड़ेंगी। इन महिलाओं ने एक सुर में कहा कि जब विनेश जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के साथ न्याय के लिए अकेली बैठ सकती हैं, तो वे भी अपने बच्चों के साथ जंतर-मंतर पर पहुंचेंगी और उनका साथ देंगी।
जींद: अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के ससुराल खेड़ा बख्ता गांव के ग्रामीण खासकर महिलाएं और बुजुर्ग अब अपनी बहू के समर्थन में उतर आए हैं और जल्दी ही दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर पहुंचेंगे। हरियाणा में जींद जिले के गांव खेड़ा बख्ता में सोमवार को बैठक का आयोजन कर ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि वे अपनी बहू विनेश फोगाट के समर्थन में तब तक खड़े रहेंगे जब तक उसे न्याय नहीं मिलता।
ग्रामीणों ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। यदि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पूरा का पूरा गांव दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचेगा और विनेश फोगाट को इंसाफ दिलवाएगा। इसके लिए उन्हें चाहे कितने ही साल क्यों न संघर्ष करना पड़े।
गांव की महिला सरपंच ने क्या कहा?
खेड़ा बख्ता की सरपंच पूनम और अन्य महिलाओं ने कहा कि वे विनेश को अकेला नहीं छोड़ेंगी। इन महिलाओं ने एक सुर में कहा कि जब विनेश जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के साथ न्याय के लिए अकेली बैठ सकती हैं, तो वे भी अपने बच्चों के साथ जंतर-मंतर पर पहुंचेंगी और उनका साथ देंगी।
महिला सरपंच ने कहा कि उनकी बहन को आज अपनी मांग के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है, वह किसी गांव की बहू बेटी नहीं बल्कि पूरे देश की बेटी है। उन्होंने कह कि जब मेडल जीत कर लाते हैं तो वही देश उनके सम्मान में खड़ा होता है, लेकिन आज जब उनका हक की लड़ाई की बात आ रही है तो सरकार उनका शोषण कर रही है।
What's Your Reaction?