गदर 2 के बाद अब गदर 3 में भी चलेगा तारा सिंह का हथौड़ा !!

एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच एक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां एक फैन उनसे 'गदर 3' के बारे में पूछता नजर आ रहा है।

Aug 19, 2023 - 15:20
 0  16
गदर 2 के बाद अब गदर 3 में भी चलेगा तारा सिंह का हथौड़ा !!

बॉलीवुड में अपने ढाई किलो के हाथ का लोहा मनवाने वाले एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सिनेप्रेमियों से काफी प्यार मिल रहा है। 22 साल बाद दर्शक सिल्वर स्क्रीन पर तारा सिंह और सकीना की आइकॉनिक जोड़ी को दोबारा देखकर काफी खुश हैं। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। 'गदर 2' ने आठवें दिन बॉक्स पर 19.5 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म ने 300 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।

इंटरनेट पर सनी देओल का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में 'गदर' के 'तारा सिंह' एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। इस बीच उनका एक फैन उन्हें 'गदर 2' की सफलता की बधाई देते और 'गदर 3' के बारे में पूछता नजर आ रहा है, जिसके जवाब में सनी देओल कहते हैं कि 'गदर 3' जल्द आएगी। एक्टर के इस जवाब ने फैंस के दिलों में 'गदर 3' को लेकर बेचैनी बढ़ा दी है। तारा सिंह के फैंस के सिर से अभी 'गदर 2' का खुमार उतरा नहीं था कि इस बीच सनी का 'गदर 3' की ओर इशारा करना उनके फैंस को और ज्यादा उत्साहित कर रहा है।

Disclaimer :  fastnewsplus ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर amar ujala की फीड से प्रकाशित की गयी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow