अब परफॉर्मेंस बैंक गारंटी का पेंच प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने में ,निजी घराने कर रहे विरोध ||
प्रीपेड स्मार्ट मीटर के मामले में तीन से 10 फीसदी बैंक गारंटी बढ़ने का निजी घराने विरोध कर रहे हैं। अब तक प्री पेड स्मार्ट मीटर का मूल्य तय नहीं हो पाया है।
उत्तर प्रदेश में लगने वाले प्रीपेड स्मार्ट मीटर के मामले में अब नया पेंच फंस गया है। मीटर के मूल्य को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच अब परफॉर्मेंस बैंक गारंटी का मामला भी उलझता नजर आ रहा है।अब तक सिंगल फेस स्मार्ट प्रीपेड मीटर की चार दरें सामने आई हैं। इसमें पश्चिमांचल ने इनटेलीस्मार्ट कंपनी को 67 लाख मीटर का ऑर्डर 8415 रुपये प्रति मीटर की दर से दिया। फिर इसी क्षेत्र में जीएमआर को आगरा में 26 लाख मीटर 7557 रुपये की दर से, पूर्वांचल में इसी जीएमआर को 23 लाख मीटर 7308 रुपये की दर से, पूर्वांचल में ही दूसरा ऑर्डर जीएमआर को ही 27 लाख मीटर 7559 रुपये की दर से दिया गया। इस तरह पावर कॉरपोरेशन के अलग-अलग निगमों में स्मार्ट प्री पेड मीटर की दर भी अलग-अलग है। अभी मध्यांचल का टेंडर खुलना बाकी है। यह मुद्दा अभी सुलझ नहीं रहा है। इस बीच परफार्मेंस बैंक गारंटी का मामला सामने आ गया है||
What's Your Reaction?