विपक्षी दल ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार ; डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का तंज ||
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बन रहे विपक्षी दलों के गठबंधन पर तंज किया है। उन्होंने कहा कि ये सभी ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार हैं।
यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि विपक्षी दल मिलकर जो महागठबंधन बना रहे हैं वह ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार हैं। जो नए नाम से आए हैं। इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि जनता भी जान चुकी है कि भाजपा विकास को अपना आधार मानकर चलने वाली पार्टी है। उपमुख्यमंत्री ने शनिवार को नगर पालिका नवाबगंज की सीमा में पड़ने वाले जिन्हौली में नंदन वन की स्थापना की। दोपहर करीब 12:30 बजे यहां वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे बृजेश पाठक ने यह बात कही। उन्होंने पीपल का पौधा रोपित कर ग्रामीणों से अपील की है कि नंदन वन को एक मिसाल बनाने के लिए अपनी सहभागिता करें। रेठ नदी के किनारे ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीन पर बनाए जा रहे हैं नंदनवन में इस साल 4,444 पौधों का रोपण किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने पेड़ लगाने के बहाने भी विपक्षियों पर निशाना साधा||
What's Your Reaction?