नेपाल चावल निर्यात पर लगी रोक||
पहले सरकार ने चावल के निर्यात पर 20 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई थी। तब से सोनौली सीमा से चावल का निर्यात कम हो गया है। भारत सरकार की अधिसूचना जारी होने के बाद चावल लेकर नेपाल जा रहे कुछ वाहनों को कस्टम अधिकारियों ने रोक दिया।
भारत सरकार ने बृहस्पतिवार शाम से गैर बासमती चावल के नेपाल निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के नोटिफिकेशन के अनुसार, गैर-बासमती सफेद चावल (अर्ध-मिल्ड या पूरी तरह से मिल्ड चावल, चाहे पॉलिश किया हुआ हो या नहीं) के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है नोटिफिकेशन में कहा गया है कि चावल की खेप को कुछ शर्तों के तहत निर्यात करने की अनुमति दी जाएगी। यह भी कहा गया है कि अन्य देशों की खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार की मंजूरी और अन्य सरकारों के अनुरोध पर अनुमति दी जाएगी।
What's Your Reaction?