डीलरशिप देने के नाम पर नामी कंपनियों के 500 लोगों को ठगा ||

आरोपी पूरे देश में 500 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं। आरोपी नामी कंपनियों की वेबसाइट से मिलती-जुलती साइट बनाते और फिर डीलरशिप देने का ऑफर देते थे। पीड़ित जब पैसे जमा करा देते थे तो आरोपी मोबाइल व बैंक खाता बंद कर गायब हो जाते थे।

Aug 9, 2023 - 16:19
Aug 9, 2023 - 17:07
 0  3
डीलरशिप देने के नाम पर नामी कंपनियों के  500 लोगों को ठगा ||

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) ने नामी कंपनियों की डीलरशिप देने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का खुलासा कर पांच जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार किशोरों को भी पकड़ा है। आरोपी पूरे देश में 500 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं। आरोपी नामी कंपनियों की वेबसाइट से मिलती-जुलती साइट बनाते और फिर डीलरशिप देने का ऑफर देते थे। पीड़ित जब पैसे जमा करा देते थे तो आरोपी मोबाइल व बैंक खाता बंद कर गायब हो जाते थे आईएफएसओ के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि शालीमार बाग निवासी व्यवसायी गुलशन चड्ढा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें अज्ञात नंबरों से कॉल आईं। फोन करने वाले ने खुद को आईटीसी (इंडियन टोबैको कंपनी) कंपनी का अधिकारी बताते हुए शिकायतकर्ता को डीलरशिप देने की बात कही। चड्ढा ने डीलरशिप लेने के लिए 50 लाख रुपये जमा करा दिए, लेकिन उन्हें डीलरशिप नहीं मिली और आरोपियों के नंबर भी बंद हो गए। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर एसीपी जेपी शर्मा की देखदेख में इंस्पेक्टर नरेंद्र की टीम ने जांच शुरू की। जांच में पता लगा कि गिरोह बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से संचालित हो रहा है

Disclaimer :  fastnewsplus ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर amar ujala की फीड से प्रकाशित की गयी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow