उफनती नदी में फंसी रोडवेज बस, यात्रियों को JCB से निकाला जा रहा बाहर

बिजनौर जनपद में एक बार फिर से कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, जलस्तर बढ़ने से कोटावाली नदी रपटे के बीच एक रोडवेज बस फंस गई है। बताया गया कि यह बस नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर जा रही थी। इस रोडवेज बस में बड़ी संख्या में यात्री मौजूद हैं। बताया गया कि रोडवेज बस में सवार यात्रियों को जेसीबी से बाहर निकाला जा रहा है।

Jul 22, 2023 - 12:45
 0  1
उफनती नदी में फंसी रोडवेज बस, यात्रियों को JCB से निकाला जा रहा बाहर

बिजनौर जनपद में एक बार फिर से कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, जलस्तर बढ़ने से कोटावाली नदी रपटे के बीच एक रोडवेज बस फंस गई है। बताया गया कि यह बस नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर जा रही थी। इस रोडवेज बस में बड़ी संख्या में यात्री मौजूद हैं। बताया गया कि रोडवेज बस में सवार यात्रियों को जेसीबी से बाहर निकाला जा रहा है।

सीओ के नेतृत्व में चलाए गए रेस्क्यू अभियान में पोकलेन के माध्यम से सभी 40 यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। बस में चालक जितेंद्र शर्मा और परिचालक प्रदीप यादव मौजूद थे। राहगीरों कहना है कि चालक की लापरवाही से बस नदी में फंसी गई, यात्री बाल-बाल बचे। उधर, नदी रपटे से बस को निकालने का रेस्क्यू अभियान जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow