Azamgarh News: सात शातिर अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट

Apr 21, 2023 - 12:30
 0  2
Azamgarh News: सात शातिर अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट

शातिर अपराधियों की नकेल कसने की कवायद में पुलिस महकमा जुटा हुआ है। नगरीय निकाय के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने पर पाए, इसके लिए पुलिस महकमा अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत मंगलवार की देर शाम एसपी के निर्देश पर काजी गन हाऊस संचालक काजी अरशद समेत सात शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अवैध असलहा कारोबार से जुड़े काजी गन हाऊस के संचालक काजी अरशद निवासी आसिफगंज की शहर कोतवाली में धोखाधड़ी के मामले में हिस्ट्रीशीट खोली गई। इसी क्रम में गौवध के मामले में देवगांव कोतवाली में जुबैर निवासी कस्बा देवगांव, महताब आलम निवासी कटौली कला थाना कोतवाली देवगांव, बिलरियागंज थाने में मो. आजमगढ़ उर्फ सब्बू निवासी मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज व सलीम निवासी जयरामपुर थाना बिलरियागंज की हिस्ट्रीशीट खोली गई। इसी क्रम में सिधारी थाने में दुष्कर्म के आरोपित गुड्डू गोरिया निवासी कटघर थाना सिधारी व कैलाश यादव निवासी पल्हनी थाना सिधारी की हिस्ट्रीशीट खुली। एसपी ने बताया कि अभी और भी अभियुक्त चिन्हित किए जा रहे है। जिन पर गैंगेस्टर की कार्रवाई के साथ ही हिस्ट्रीशीट भी खोलने की कवायद की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow