1.87 लाख पदों पर निकली वैकेंसी: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर सकेंगे अप्लाई, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी

देशभर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। केंद्र और राज्य के 10 विभागों में 1 लाख 87 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे।

Jul 9, 2023 - 14:19
Jul 10, 2023 - 13:45
 0  3
1.87 लाख पदों पर निकली वैकेंसी: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर सकेंगे अप्लाई, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी

देशभर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। केंद्र और राज्य के 10 विभागों में 1 लाख 87 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे।

इन भर्तियों में उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू, रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 10,000 से लेकर 2 लाख 9 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

इनमें एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में 4062, कर्मचारी चयन आयोग में 1558, आयुर्वेद डिपार्टमेंट में 652, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 1000, पुलिस में कॉन्स्टेबल के 7090, राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में 241, सरकारी टीचर के 1 लाख 70 हजार, इंडियन रेलवे में 904, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में 358 और लखनऊ मेडिकल यूनिवर्सिटी में 1276 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल

देशभर में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में 4 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की ऑफिशल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर 31 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 30,000 रुपए से लेकर 2 लाख 9200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। भर्ती के लिए 18 से 50 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

कर्मचारी चयन आयोग

कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) के 1558 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत 1198 पदों पर MTS और 360 पदों पर सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसके लिए दसवीं और बाहरवीं पास उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 21 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती के लिए सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 30 हजार रुपए से लेकर 70 हजार तक सैलरी दी जाएगी |18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सीबीआईसी व सीबीएन में हवलदार पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं, 12 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।

राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट

राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के 652 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसमें 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट dsrrau.info की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 10 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में ग्रेजुएट या समकक्ष होना जरूरी है। इसके साथ ही भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम 1970 के तहत मान्यता उनकी डिग्री को प्राप्त होना चाहिए।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में 20 से 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

सैलरी

उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 82 हजार 400 रुपए शुरुवाती सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट में होने वाली इस भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsrrau.info पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर, डीएसआरआरएयू भर्ती या करियर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद DSRRAU AMO Recruitment 2023 Notification खोलें और एलिजिबिलिटी चेक करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को बिना किसी गलती के भरें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र सबमिट करें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल कर रख लें।

              सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मैनेजर के 1000 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 15 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए अगस्त के तीसरे सप्ताह तक रिटन टेस्ट प्रस्तावित है।

सैलरी

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पदों पर निकली वैकेंसी में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 48,170 रुपए से लेकर 68,810 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में में निकली वैकेंसी में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। रिटन टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप होगी।

योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 31 मई 2023 को 18 साल से कम 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Central Bank of India Apprentices Recruitment 2023 Apply Online for 1000 Post के लिंक पर जाएं।
  • अगले पेज पर Apply online के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

मध्यप्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के सात हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत दसवीं और बाहरवीं पास कर चुके उम्मीदवार मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर 10 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। जिसके बाद अगस्त में रिटेन टेस्ट आयोजित किया जाएगा। जिसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।

सैलरी

भर्ती के लिए सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 19,500 हजार रुपए से लेकर 62 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

योग्यता

पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। हालांकि अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते है। उन्हे 8वीं पास होना आवश्यक है।

सिलेक्शन प्रोसेस

पुलिस कांस्टेबल के पदों पर होने वाली भर्ती में सिलेक्ट होने के लिए रिटेन टेस्ट के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल रूप से फिटनेस टेस्ट देना होगा।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 41 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट करें।
  • फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

पुलिस में कॉन्स्टेबल

मध्यप्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के सात हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत दसवीं और बाहरवीं पास कर चुके उम्मीदवार मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर 10 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। जिसके बाद अगस्त में रिटेन टेस्ट आयोजित किया जाएगा। जिसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।

सैलरी

भर्ती के लिए सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 19,500 हजार रुपए से लेकर 62 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

योग्यता

पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। हालांकि अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते है। उन्हे 8वीं पास होना आवश्यक है।

सिलेक्शन प्रोसेस

पुलिस कांस्टेबल के पदों पर होने वाली भर्ती में सिलेक्ट होने के लिए रिटेन टेस्ट के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल रूप से फिटनेस टेस्ट देना होगा।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 41 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट करें।
  • फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

                                                         राजस्थान में हेल्थ डिपार्टमेंट

    

राजस्थान में हेल्थ डिपार्टमेंट ने ECG टेक्नीशियन के पदों पर लंबे समय बाद वैकेंसी निकाली है। इसके तहत प्रदेशभर में 241 पदों पर ECG टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी। 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan.com पर जाकर 21 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार की नौकरी राजस्थान के किसी भी जिले में लग सकती है।

सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल-8 के आधार पर 32,300 रुपए से लेकर 85,500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा

ECG टेक्नीशियन के पदों पर 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं, उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार गणित और विज्ञान में 12वीं पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार का राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए |
  • उम्मीदवार को हिंदी और राजस्थान संस्कृति का भी ज्ञान होना चाहिए |
  • उम्मीदवार के पास ईसीजी में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क देय होगा।EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 350 रुपए का भुगतान करना होगा। दिव्यांग ,एससी, एसटी और वे उम्मीदवार, जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, उनको 250/- शुल्क देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान स्वस्थ परिवार कल्याण संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • ऐसे में उम्मीदवार को सबसे पहले sihfwrajasthan पर क्लिक करना होगा। इसके बाद भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद मांगें गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करन होगा। वहीं फीस जमा करने के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंट-आउट निकाल सकते हैं।

                                                         बिहार लोक सेवा आयोग

 बिहार लोक सेवा आयोग ने 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर टीचर्स की वैकेंसी निकली है। जिसके तहत सेकेंडरी स्कूल में 32,916, हायर सेकेंडरी स्कूल में 57,602 और प्राइमरी स्कूल में 79,943 टीचर के पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार 12 जुलाई तक बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

सैलरी

भर्ती के लिए सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 44,900 हजार रुपए से लेकर एक लाख 51 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

बिहार लोक सेवा आयोग में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन

  • प्राइमरी सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी टीचर के लिए अलग-अलग एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की रिक्वायरमेंट रखी गई है।
  • कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास होने के साथ ही 2 वर्षीय शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा होना आवश्यक है।
  • कक्षा 9 से 10 तक टीचर बनने के लिए आप को मिनिमम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।
  • कक्षा 11 और 12 को पढ़ाने के लिए आपके पास B.Ed की डिग्री होना आवश्यक है।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

टीचर्स के पदों पर निकली भर्ती में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए फीस 200 रुपए निर्धारित की गई है। जबकि जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों को फीस के तौर पर 750 रुपए देने होंगे।

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद टीचर भर्ती रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • टीचर भर्ती का फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • इसके बाद फॉर्म की फीस भरें।
  • प्रीव्यू पर क्लिक करें और पूरे फॉर्म को एक बार चेक करें।
  • अगर फॉर्म में कोई गलती नहीं है तो उसे सबमिट करें।
  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

                                                                          इंडियन रेलवे

इंडियन रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। साउथ वेस्टर्न रेलवे में 900 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली हैं। जिसमें शामिल होने के लिए लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrchubli.in पर जाकर 2 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। रेलवे द्वारा निकली गई भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 10 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

योग्यता

  • न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है।
  • आयु की गणना का आधार 2 अगस्त 2023 रखा गया है। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है।
  • मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी

वैकेंसी डिटेल्स

  • इंडियन रेलवे द्वारा कुल 904 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
  • हुबली डिवीजन - 237
  • कैरिज रिपेयर वर्कशॉप हुबली - 217
  • गलुरु डिवीजन - 230
  • मैसूरु डिवीजन - 177
  • सेंट्रल वर्कशॉप मैसूर - 43

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.rrchubli.i पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Apprentice Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद के लिंक पर Latest Recruitment SOUTH WESTERN RAILWAY के ऑप्शन पर जाएं।
  • अगले पेज पर Registration के लिए मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • अब अप्लीकेशन फॉर्म भरें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रखें।

                                                   अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में भर्तियां निकली हैं। इसके तहत नॉन टीचिंग स्टाफ के 358 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

सैलरी

भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 35 हजार से लेकर 1 लाख 5 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

योग्यता

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निकली वैकेंसी में 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

आयु सीमा

एम्स में निकली भर्ती के लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क है, जबकि एससी-एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।

ऐसे करें अप्लाई

  • एम्स की वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाएं।
  • ‘भर्ती विज्ञापन’ पर जाएं।
  • Application फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में दिए गए सभी डिटेल्स को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें।

                                                       

                                                         किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

उत्तरप्रदेश के लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने 1276 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर की वैकेंसी निकली है। जिसके लिए उम्मीदवार किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट kgmu.org पर जाकर 31 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • भारतीय नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बी.एससी. (पोस्ट सर्टिफिकेट), पोस्ट बेसिक बी.एससी.नर्सिंग की डिग्री।
  • राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्ट्रेशन जरूरी।
  • न्यूनतम 50 बेड वाले अस्पताल में काम का दो साल का अनुभव।

एज लिमिट
उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय है। वहीं अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के लिए ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 44 हजार 900 से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रूपए तक सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा। सामान्य श्रेणी के अंतर्गत सभी पदों के लिए सीबीटी में पास होने की न्यूनतम योग्यता 50% और एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 45% है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow