यूपी विधान परिषद चुनाव: सही पाए गए चारों नामांकन पत्र, 29 मई को होगा मतदान
यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान 29 मई को होगा। सभी नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए हैं। मतदान के बाद मतगणना शाम को पांच बजे के बाद होगी।
यूपी विधान परिषद की दो रिक्त सीटों के लिए हुए चार नामांकन पत्र को चुनाव आयोग ने परीक्षण में सही पाया है। सोमवार को एमएलसी चुनाव में नामांकन वापसी का अंतिम दिन है।
यदि कोई प्रत्याशी अपना नामांकन वापस नहीं लेता है तो 29 मई को विधान परिषद की रिक्त सीटों के लिए मतदान होगा। इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी।
मालूम रहे कि बृहस्पतिवार को भाजपा प्रत्याशी पदमसेन चौधरी व मानवेंद्र सिंह और समाजवादी पार्टी के रामजतन राजभर व रामकरन निर्मल ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।
विधानसभा में दलीय स्थिति के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है, जबकि सपा का दावा है कि चुनाव में दलित, वंचित और अल्पसंख्यक सदस्य सपा प्रत्याशियों को वोट देंगे।
What's Your Reaction?