नोएडा के मॉल में रुकी गदर 2 की स्क्रीनिंग, दर्शकों को थिएटर ने दिया पैसे लौटाने का आश्वासन ||

Aug 14, 2023 - 13:13
 0  2
नोएडा के मॉल में रुकी गदर 2 की स्क्रीनिंग, दर्शकों को थिएटर ने दिया पैसे लौटाने का आश्वासन ||

फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं तो वहीं कुछ के रिकॉर्ड तोड़ने की ओर है। रिलीज डे पर इस फिल्म ने 40 करोड़ की कमाई करके सभी को हैरान कर दिया थावहीं तीन दिन में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 15 अगस्त तक उम्मीद जताई जा रही है फिल्म 175 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। लोगों को फिल्म खूब पसंद आ रही है। हालांकि, जिन लोगों ने रविवार के लिए नोएडा के लॉजिक्स मॉल के थिएटर में टिकट बुक किए थे, उन्हें एक खराब अनुभव से गुजरना पड़ा। दरअसल लोगों को गदर 2 बहुत पसंद आ रही है और यही वजह है कि इसके टिकट धड़ल्ले से बिक रहे हैं। इसी बीच नोएडा के लॉजिक्स मॉल में लोग गदर 2 पूरी नहीं देख पाए। दरअसल इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान स्क्रीन प्रोजेक्टर कई बार बंद हुआ और इसके बाद दर्शकों में हंगामा मच गया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को भी बुलाया गया। प्रोजेक्टर की खराबी के कारण दर्शक 'गदर 2' का आनंद नहीं ले सके और थिएटर ने फिल्म देखने वालों को उनके पैसे वापस करने का आश्वासन दिया है||

Disclaimer :  fastnewsplus ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर amar ujala की फीड से प्रकाशित की गयी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow